बस दुर्घटना के बाद छुट्टी के दिन स्कूल खुला रखने पर उठे सवाल, प्रिंसिपल सहित 3 गिरफ्तार



हरियाणा। महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार को ईद के छुट्टी के बावजूद भी स्कूल खुलने पर स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पेड़ से टकराकर पलट जाने से 6 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना में लगभग 20 घायल हो गये। पुलिस ने इस घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और बस ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे के समय बस चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने अस्पतालों में घायल छात्रों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेजकर पूछा गया है कि ईद के अवसर पर छुट्टी होने के बावजूद यह कैसे खुला था। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। यह घटना कनीना में उन्हाणी गांव के निकट सुबह लगभग 8.30 बजे उस वक्त हुई जब बस लगभग 40 बच्चों को लेकर जीएल पब्लिक स्कूल के लिए जा रही थी। 

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3