आर.एस.एस. गुरुकुल एकेडमी में आयोजित वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति



सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र के कठघरा जमालपुर स्थित आर०एस०एस० गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी एकेडमी में  सोमवार को सायं 5 बजे से वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2023-24 का आयोजन प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी के पूजनोपरांत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेतनारायण सिंह जी पूर्व एमएलसी, विशिष्ट अतिथि रविंद्र कुशवाहा सांसद सलेमपुर, पूर्व मंत्री राजधारी  सिंह तथा केशव प्रसाद चौधरी ब्लॉक प्रमुख नवानगर रहे। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया । समस्त कक्षाओं के टॉपर्स को मेडल देकर सम्मानित किया गया । स्कूल टॉपर्स शशांक शेखर मिश्रा को लैपटॉप तथा लक्ष्मी यादव, अवनीश कुमार तथा अंश वर्मा ग्रुप टॉपर्स को साइकिल देकर उन्हें सम्मानित मुख्य अतिथि तथा प्रबंध निदेशक ने किया । सांयकालीन बच्चों की प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण का दृश्य बहुत ही मनोहारी रहा । समस्त दर्शक दीर्घा खचाखच भरा हुआ था । अभिभावकों एवं दर्शक बार-बार बच्चों का मनोबल एवं उत्साहवर्धन करते रहे । प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह एवं निर्देशिका निशु सिंह द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर तथा स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बच्चों के प्रदर्शन की काफी सराहना किया । देवस्थली विद्यापीठ के प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव एवं सेंट जेवियर्स पिपरौली के प्रधानाचार्य माननीय जे. के. मिश्रा जी को भी प्रबंध निदेशक ने के द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर मंच पर सम्मानित किया गया । माननीय पीसी श्रीवास्तव प्रधानाचार्य जी ने अपने संबोधन में बहुत ही गूढ़ मंत्र एवं भाषा विकास पर तथा नई शिक्षा नीति 2020 पर भी चर्चा किया तथा बच्चों को शुभ आशीष दिया । इस कार्यक्रम का संचालन अजीत यादव जी ,सुचित्रा राय , शौर्य प्रताप राय, अरुणया यादव , अंशिका आदि के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया । जिसकी सराहना दर्शकों ने भी किया। इस अवसर पर आलोक पांडेय, नितेश गुप्ता, नितेश चौरसिया, प्रवीण यादव ,सावन सिंह, गजेंद्र सिंह , सुनीता पांडे आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे । अंत में प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा मंच के माध्यम से जिन बच्चों के पिता नहीं है उन बच्चों का इस सत्र (2024-25) से फीस माफ करने की घोषणा की गई तथा विद्यालय के कर्मठ अध्यापक धर्मेंद्र राजभर जिनका स्वर्गवास हो गया उनके दोनो बच्चो की शिक्षा इंटर तक बिना किसी शुल्क के कराई जाएगी और साथ ही साथ विद्यालय के समस्त सिक्षको के बच्चो के फीस भी इस सत्र (2024-25) से माफ करने के घोषण की गई तथा सबका आभार व्यक्त किया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3