बलिया में आग का तांडव, आग की लपटों से घिरकर जिंदा जला युवक, मचा कोहराम
सिकन्दरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मालदा शराब भट्टी के समीप खेत में लगी आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार को मालदा शराब भट्टी के समीप सड़क के किनारे खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग इतनी भयंकर लगी थी कि बुझने का नाम नहीं ले रही थी। वहीं आग समीप के गांव तक पहुंच गई, जिसे बुझाने के लिए आधा दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ो लोग प्रयास कर रहे थे। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान एक बाइक सवार युवक आग के किनारे से बाइक से जा रहा था कि सामने से आ रही पिकअप से उसकी बाइक टकरा गई, जिससे वह वहीं गिरकर आग की चपेट में आ गया जिससे बाइक समेत वह धूंधूं कर जलने लगा। लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, सिकंदरपुर एसडीएम रवि कुमार पासवान थानाध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक सहित कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुँच गई। मृतक की शिनाख्त आदित्य कुमार उर्फ सुगंध राजभर 30 वर्ष निवासी हुसैनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक आग का तांडव जारी था।