BJP Manifesto 2024: पढ़ें भाजपा के संकल्प पत्र की खास बातें



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का मेनिफेस्टो जारी किया। इसे 'भाजपा का संकल्प-मोदी की गारंटी' नाम दिया गया है। मोदी के साथ मंच पर जेपी नड्‌डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह और निर्मला सीतारमण मौजूद थे। PM ने कहा- 4 जून को result आने के बाद BKP के 'संकल्प पत्र' पर काम शुरू हो जाएगा। 

भाजपा ने देश के लोगों से फ्री बिजली से लेकर 5 साल तक मुफ्त राशन की व्यवस्था जारी रखने का वादा किया है।

संकल्प पत्र में 3 करोड़ नए घर बनाने का वादा है। 

पीएम सूर्यघर बिलजी योजना को लॉन्च कर लोगों को ज्यादा बिजली बनाकर पैसे कमाने का अवसर दिया जाएगा।

मुद्रा योजना की सीमा अब 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है। 

जल्द देश में यूसीसी लागू करेंगे। 

आयुष्मान योजना के दायरे में 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को लाया जाएगा।

आयुष्मान योजना के दायरे में अब ट्रांसडजेंडर भी आएंगे।

दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।

महिलाओं के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करते हुए  मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए एक केंद्रित पहल शुरू की जाएगी।

पेपर लीक रोकने के लिए कानून लागू लाया जाएगा। 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता किसानों के लिए जारी रहेगी।

कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर और सिंचाई सुविधाओं को और बहतर बनाया जाएगा। 

संकल्प पत्र में समय-समय पर MSP में वृद्धि की भी बात कही गई है।

देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लागू करने पर कदम  और भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे।

तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनने के लिए सशक्त बनाएंगे।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3