संकुल शिक्षकों की स्कूलों में अहम भूमिका: डॉ0 मंज़र कमाल



गाजीपुर। न्याय पंचायत रानीपुर के संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय पारा ब्लॉक मरदह ज़िला गाज़ीपुर में डायट प्रवक्ता एवं डायट मेंटर मरदह डॉ0 मंज़र कमाल बिन शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुई। जिसमें महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की गई । जैसे कि वर्तमान शैक्षिक सत्र के लिए परिषदीय स्कूलों में नामांकन अंतर को पूरा करना, शिक्षकों द्वारा हाउस होल्ड सर्वे को पूरा करना, नव भारत साक्षरता मिशन के लिए रणनीति बनाना, संदर्शिका के माध्यम से कक्षा 1 से 5 वीं की शिक्षण प्रक्रिया का संचालन करना, पुस्तकालय और रीडिंग कॉर्नर को क्रियाशील बनाए रखना, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर काम करना,बच्चों के अधिगम स्तर के संबंध में अभिभावकों से बातचीत करना, स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम जारी रखना। दीक्षा ऐप के उपयोग में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए आपसी बैठकें आयोजित करना, शिक्षण प्रक्रिया में शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग करना और शत-प्रतिशत शिक्षकों द्वारा निपुण संवाद का उपयोग करना आदि बिंदु शामिल थे।

अपने अध्यक्षीय भाषण में डायट प्रवक्ता व मेंटर डॉ0 मंज़र कमाल  ने इस मासिक शिक्षक संकुल  बैठक के लक्ष्य एवं उद्देश्यों तथा महत्व एवं उपयोगिता और बैठक के एजेंडा बिंदुओं आदि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए निर्धारित अवधि के भीतर अपने-अपने विद्यालयों को निपुण विद्यालय एवं ब्लॉक एवं जिला को 100% निपुण बनाने हेतु कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने की हिदायत दी। साथ ही स्कूलों में शिक्षण अधिगम सामग्री, गणित और विज्ञान किट, चार्ट और प्रिंट रिच सामग्री आदि को प्रयोग करने पर ज़ोर दिया । उन्होंने सभी शिक्षकों से कार्य योजना व कड़ी मेहनत और टीम भावना के साथ काम करने का आह्वान किया। बैठक में विद्यालयों को निपुण बनाने में आने वाली समस्याओं, बाधाओं एवं उनके समाधान आदि पर भी चर्चा की गई । बैठक में एक आर पी इक़बाल अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन हरिवंश दुबे ने किया। बैठक में रानीपुर एनपीआरसी के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनमें दिलीप विश्वकर्मा,इशरत खातून,अमरजीत यादव, सत्यशील गौतम, बसीर अहमद,योगेन्द्र यादव व राजीव कुमार आदि काबिले ज़िक्र हैं।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3