शतप्रतिशत रिजल्ट के साथ एनएमजी इंटर कॉलेज ने रचा इतिहास

 


सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय एनएमजी इंटर कॉलेज का हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 2:00 बजे रिजल्ट की घोषणा की, जिसको लेकर हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं में खांसा उत्साह देखा गया। वहीं विद्यालय में भी छात्र-छात्रा तथा अभिभावक पहुंचे हुए थे।


एनएमजी इंटर कॉलेज के हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी के द्वारा छात्र-छात्राओं को मेडल, कप तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं को मेडल, कप तथा प्रशस्ति पत्र के देने के बाद उन्हें मिठाई खिलाकर उनको शुभकामना दिया गया। हाई स्कूल में अच्छा अंक लाने वाली छात्राओं में आलिया इमाम 78%, अलीशा 76%, मुस्कान खातून 76%, आरजू खातून 75%, मिदहत 76% तथा वशिफा रसीद 75% अंक प्राप्त किया है, जबकि इंटरमीडिएट में सायमा परवीन 77%, शिफा मुस्ताक 76%, आलिया परवीन 71% तथा हलीमा सादिया 70% अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष शर्मा सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया है। प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने बताया कि एंएमजी इंटर कॉलेज क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले में अपना एक स्थान बनाए हुए हैं, कारण की इस विद्यालय की छात्राओं ने हर साल अपना सत्र प्रतिशत परिणाम दिया है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3