BALLIA
खेत में लगी भीषण आग में 7 बिगहा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख
Wednesday, April 3, 2024
Edit
बलिया। उभांव थाना के मुजौना गांव में बुधवार को भीषण अगलगी की घटना से किसानों में कोहराम सा मच गया। देखते ही देखते मौके पर किसानों के खेत में खड़ी करीब 7 बिगहा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग के विकराल रुप को देखकर आसपास के किसानों और ग्रामिणों की भीड़ जुट गई। हर कोई आग बुझाने में लग गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन और अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा और आग को काबू में किया। लेकिन तब तक आग ने विकराल रुप ले लिया था और आसपास के गोपाल सिंह, महेंद्र सिंह, बलदाऊ समेत अन्य किसानों के करीब सात बिगहा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण को लेकर विद्युत शार्ट सर्किट और अन्य कई तरह की चर्चा व्याप्त थी। जिसकी जांच के लिए मौके पर पहुंचे लेखपाल और विद्युत विभाग के अधिकारी अगलगी की जांच एवं नुकसान की रिपोर्ट बनाने में जुट गए है।
Previous article
Next article