डिग्री कालेज की छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली, गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित



Ballia: रतसर नगर पंचायत स्थित डीएस मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं द्वारा शुक्रवार को "मतदाता जागरूकता रैली" निकालकर ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों को मतदान के महत्व को समझाया गया साथ ही पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से मतदान के दिन को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के रूप में  मनाने हेतु प्रेरित किया गया। रैली के दौरान छात्राओं ने उत्प्रेरक नारों के माध्यम से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया,साथ ही नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन, ईदगाह राजभर बस्ती में घर-घर जाकर  18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवक एवं युवतियों से  मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की । रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अनिल कुमार पाण्डेय ने झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल व राहुल कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण मौजूद रहे।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3