Ballia: एन.एम.जी.इण्टर कालेज ने प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को किया पुरस्कृत



सिकंदरपुर, बलिया। स्थानीय एन.एम.जी. इण्टर कालेज के प्रांगण में सोमवार को परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं को रिजल्ट कार्ड वितरित किए गए। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। परीक्षाफल वितरण समारोह का शुभारंभ मैनेजिंग इंचार्ज मि. नजरूलबारी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस दौरान कक्षा छठवीं से लेकर 11वीं तक के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर कक्षा में अपना प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान सुनिश्चित करने पर मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा होनहार है। कुछ बच्चे निरंतर मेहनत करके प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं, जबकि अन्य बच्चे भी काफी मेहनत और प्रयास किए हैं। कहा कि निश्चित रूप से अगली कक्षाओं में ये बच्चे टॉप करके अपना, विद्यालय का तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। जरूरत है तो उन प्रतिभाओं को तरास कर आगे बढ़ाना। एनएमजी इंटर कॉलेज केवल सिकंदरपुर क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे जिले में अपना एक अलग स्थान बनाए हुए है। यहां के पढ़े हुए छात्र-छात्राएं बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी में अपना सेलेक्शन करा कर विद्यालय के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किए हुए हैं तो अधिकतर छात्र-छात्राएं देश तथा प्रदेश में उच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं।


इस दौरान प्रमुख रूप से उपप्रधानाचार्य दयानंद प्रसाद, गजेंद्र बहादुर यादव, सैफ अली अंसारी, अनिल यादव, गौहर खान, हुमा नशरीन, हिना कौशर, नफीसा, शांति मोदनवाल, पिंकी सोनी, सलीकुन निसा, तमन्ना परवीन, साफिया आदि मौजूद रहे।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3