बिजली नहीं मिली तो इस गांव के ग्रामीण करेंगे मतदान का बहिष्कार

 


बलिया। हल्दी स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसिया मे रविवार की शाम पराशर धाम के प्रांगण में ग्रामीणो द्वारा एक आवश्यक बैठक किया गया और सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि यदि हमारे ग्राम सभा की बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पाया तो हम सभी ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने शिविर सहायक कार्यालय प्रबन्ध निदेशक वाराणसी, मुख्य अभियंता आजमगढ़, अधिक्षण अभियंता बलिया सहित परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद बीरेन्द्र सिंह मस्त से भी आग्रह किया कि हमारे ग्राम सभा मे १०० केबी का ट्रान्सफार्मर लगा है। 

लेकिन इस पर अत्यधिक भार होने के कारण आये दिन जल जाता है जबकि लगभग ३२ सौ आबादी वाले ग्राम सभा मे ३ सौ से ऊपर बिजली का कनेक्शन है और हम लोग बिजली का बिल भी समय से जमा करते है लेकिन इस पर भी एक वर्ष में ठीक से बिजली एक माह भी नहीं मिलती है यदि २५० के बी का ट्रान्सफार्मर लग जाता तो समस्या का समाधान हो जाता। लेकिन इस पर किसी का भी ध्यान नहीं गया। अब हम अपने मत का बहिष्कार कर अपना बिरोध जताने को मजबुर है। चन्द्रदेव कुंवर, हरेराम पाठक, कमलदेव सिंह, अविनाश सिंह, बेद प्रकाश सिंह, परमात्मा आदि मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3