भाजपा और उसके सहयोगी दल यूपी में 80 सीटें जीतेंगेः अमित शाह
बलियाः गृहमंत्री अमित शाह ने सलेमपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के बेल्थरारोड स्थित हल्दीरामपुर में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल यूपी में 80 की 80 सीटें जीतेंगे और सपा-कांग्रेस के हाथ यहां एक भी सीट नहीं आने वाली। अमित शाह ने कि ये लोग बेटे-भतीजे को मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। कहा कि लालू अपने बेटे को और सोनिया अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं लेकिन आपका भला वही कर सकता है जिसका परिवार 130 करोड़ की जनता है और वह नरेंद्र मोदी हैं। तंज कसते हुए कहा कि 4 जून को राहुल बाबा प्रेस कांफ्रेंस कर कहेंगे कि इवीएम के कारण भाजपा जीती है।
अमित शाह ने क्षेत्र में विकास का जिक्र करते हुए कहा कि बलिया-सलेमपुर में बाढ़ के कारण हो रहे कटान की समस्या हमेशा के लिए समाप्त कर देंगे। कहा कि पूर्व की सरकारों ने चीनी मिलों को बंद करा दिया था हमने चीनी मिलें चालू कराईं। राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर झूठ आरोप फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग कह रहे हैं कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो आरक्षण समाप्त कर देंगे। मैं गारंटी देता हूं जब तक मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे आरक्षण समाप्त नहीं होगा। सभा में मौजूद लोगों से गृहमंत्री अमित शाह ने सवाल किया कि रामभक्तों पर गोली चलाने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों को वोट देंगे क्या? अमित शाह बोले – कांग्रेस कहती है कि पाक और कश्मीर मत मांगिए, उनके पास एटम बम है, अरे राहुल बाबा आप डरिये एटम बम से, भाजपा डरने वाले नहीं। पाकिस्तान और कश्मीर भारत का है और रहेगा। हम इसे लेकर रहेंगे। कहा कि 4 तारीख को शाम 4:00 बजे राहुल बाबा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और प्रेस कांफ़्रेंस में चिल्ला चिल्ला कर कहेंगे कि इवीएम में गड़बड़ी करके हमें हरा दिया गया। कहा कि मैं सलेमपुर की धरती से वादा करके जा रहा हूं की सरकार बनते ही पीओके भारत का होगा।