बलियाः सड़क दुर्घटना में युवक की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के बजरंग चौक से रतसड़ नहर बाइपास स्थित काली मंदिर के समीप साईकिल सवार एवं बच्चे को बचाने के चक्कर में कार के नहर के किनारे पोल से टकरा कर खाई में पलट जाने से कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक को पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मसहां गांव निवासी भोला नाथ मिश्र के 38 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार मिश्र अपनी टाटा पंच गाड़ी की सर्विस कराने के लिए बुधवार की दोपहर रतसड़़ लाए थे। गाड़ी की सर्विंसिंग के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे। बजरंग चौक से रतसड़़ नहर बाइपास स्थित काली मंदिर के समीप साईकिल सवार एवं एक बच्चे को बचाने के चक्कर में कार पोल से टकरा कर गढ्ढे में पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।