पीटीएम में अभिभावकों और अध्यापकों के बीच हुआ विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रगति को लेकर संवाद
सिकन्दरपुर, बलिया/ सन्तोष शर्मा: क्षेत्र के कठघारा में स्थित आरएसएस गुरुकुल एकेडमी में रविवार को छात्रा-शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन (पीटीएम) का आयोजन हुआ। बच्चों के साथ पीटीएम में पहुंचे अभिभावकों ने अपने अपने विचार रखे।
बोले प्रबंधक
प्रबंधक जयप्रताप सिंह "गुड्डू" ने अभिभावकों से कहा कि आप सब हमारी वास्तविक पूंजी हैं, जो हम पर भरोसा कर के अपने बच्चों को हमें सौंपते हैं। अपने विचारों को निःसंकोच साझा कर सकते हैं तथा छात्र- छात्राओं व अभिभावकों के फीडबैक द्वारा ही हम अपनी शिक्षा के तौर-तरीकों व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार कर सकते हैं।
बोलीं निदेशिका
निदेशिका श्रीमती निशू सिंह ने बताया कि इस मीटिंग के माध्यम से शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी सब एक दूसरे की भावनाओं और क्षमताओं से परिचित होते हैं। इस दौरान अभिभावकों ने अनेक बहुमूल्य सुझाव दिए।
मीटिंग का ये हुआ फायदा
परिजनों को मीटिंग के दौरान अपने बच्चों के बारे में बेहतर जानकारियां मिली। मीटिंग में परिजनों को यह बात मालूम हुई कि उनका बच्चा पढ़ाई में अव्वल है या कमजोर। कमजोरी की क्या वजह है। बच्चा रेगुलर स्कूल में रहा है या नहीं। कक्षा में उसकी गतिविधियां किस तरह की है। सहयोगियों का उसके मानसिक और बौद्धिक स्तर पर क्या असर पड़ रहा है। दोस्तों से उसका किस तरह का व्यवहार है। पढ़ाई में अव्वल आने के लिए उसे क्या करने की जरूरत है। इन सब बातों के बारे में शिक्षकों ने परिजनों को विस्तार से जानकारी दी।
बोले अभिभावक ये अच्छी पहल है
स्कूल में पीटीएम में पहली बार आए कुड़ीडीह निवासी संदीप तिवारी ने कहा कि यह अच्छी पहल है। बताया कि स्कूलों में ऐसी मीटिंग होने की बात सुनी थी। अब हम सब देख रहे हैं। बताया कि हमें अपने बच्चों के एजुकेशन स्टेट्स की जानकारी मिल जा रही है। इससे हमें पता चल जाता है कि बच्चे का एजुकेशन लेवल बढ़ाने के लिए क्या करना है। निःसंदेह छात्रों के हित में यह शानदार पहल हुई है। अब हर महीने परिजनों को अपने बच्चों के एजुकेशन लेवल की जानकारी मिल सकेगी। बच्चे में कहां क्या कमी है। इसे परिजन सुधारने में अहम भूमिका निभाएंगे। जिससे रिजल्ट भी बेहतर आएंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से विनोद द्विवेदी, अजीत यादव, आलोक पांडेय, सुचित्रा राय, रुखसार, प्रीति सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
प्रमोटेट कंटेंट