बच्चों में आदर्श नागरिक का गुण विकसित करना अति आवश्यक: डा. मन्ज़र कमाल

 


गाजीपुर। प्रत्येक बच्चे में व्यक्तिगत विभिन्नताएं,विशेषताएं और क्षमताएं होती हैं। शिक्षकों के लिए यह आवश्यक है कि वे बच्चों के अंदर छिपी हुई क्षमताओं और योग्यताओं को पहचानें और उन्हें विकसित करने के लिए कार्य करें। अध्यापकों को बच्चों के बहुमुखी विकास पर ध्यान देना ज़रूरी है ताकि बच्चों के व्यक्तित्व विकास की प्रक्रिया में कोई पहलू छूट न जाए और हर बच्चा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर एक सफल और आदर्श नागरिक बन सके ।

उपरोक्त बातें ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर,ग़ाज़ीपुर के प्रवक्ता और ब्लॉक मरदह के डायट मेंटर डॉ0 मंज़र कमाल बिन शब्बीर अहमद ने शिक्षा क्षेत्र मरदह के स्कूलों के सपोर्टिव सुपरविज़न/निरीक्षण के दौरान किया। 

उत्तर प्रदेश को एक निपुण और आदर्श शैक्षिक राज्य बनाने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत डॉ0 मंज़र कमाल ने आज कम्पोज़िट स्कूल रायपुर बाघपुर में जाकर वहां की शैक्षिक स्थिति,बुनियादी सुविधाएं,लाइब्रेरी और उपस्थिति आदि का जायज़ा लिया। डायट मेंटर द्वारा विद्यालय के विभिन्न दस्तावेज़ों जैसे शिक्षक डायरी,पाठ योजना, बैठक रजिस्टर के अलावा उपस्थिति रजिस्टर,100% उपस्थिति योजना और बच्चों की होमवर्क कॉपियों आदि का भी अवलोकन किया गया और इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश और उपयोगी मशवरे दिए गए।

डा0 मंज़र कमाल ने कक्षा-3 के बच्चों का निपुण ऐप के द्वारा निपुण आकलन किया। कक्षा में आदर्श शिक्षण के माध्यम से डेमो भी दिया और बच्चों से उनकी शिक्षा,उपस्थिति,मध्याह्न भोजन, वर्दी,पुस्तकालय में अध्ययन,खेलकूद और रुचियों आदि के बारे में भी बात की और उन्हें मेहनत और लगन से शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित और मार्गदर्शित किया। साथ ही भाषाओं के महत्व व आवश्यकता आदि पर प्रकाश डालते हुए भाषाओं में दक्षता हासिल करने हेतु प्रेरित किया। अंत में डॉ0 मंज़र कमाल ने फीडबैक सत्र के माध्यम से शिक्षकों को अपने स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता और व्यवस्था आदि को बेहतर से बेहतर बनाने लिए उपयोगी सुझाव दिए। इसके लिए हेडमास्टर और शिक्षकों ने डायट मेंटर को धन्यवाद दिया।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3