चुनाव बाद युवाओं को एक लाख नौकरी पंचायतीराज विभाग में: ओमप्रकाश राजभर
बलिया/ सन्तोष शर्मा: उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मैं भाजपा सरकार में मंत्री पद पर हूं एवं अभी तीन साल तक अभी कायम रहूंगा ताकि ग्राम स्तर की समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके। महिला आरक्षण बिल की चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोक सभा में यह बिल पास करा दिया है। जब यह कानून बन जायेगा तो लोक सभा व विधान सभा में 100 में 33 सीट महिलाओं की होगी। आप अपनी बहन-बेटियों को पढ़ाने का कार्य करें ताकि वे भी लोक सभा तथा विधानसभा में पहुंच कर परिवार तथा समाज का नाम रोशन कर सकें। उन्होने कहा कि 80 सीट उप्र में दे दीजिए। चुनाव बाद युवाओं को एक लाख नौकरी पंचायतीराज विभाग में देने का काम करुंगा।
पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर यहां श्री लालमणि ऋषि इण्टर कालेज के खल मैदान में गुरुवार को आयोजित चुनावी जनसभा मंच से भाजपा प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के पक्ष में बोल रहे थे।
भाजपा ने पंचायतीराज विभाग की जिम्मेदारी मुझे देकर आपके विकास की जिम्मेदारी सौंपा है। प्रदेश की 25 करोड़ आबादी के लोगों को सरकार ने अब विद्युत बिल समस्या के निदान हेतु 75 प्रतिशत छूट पर सोलर पैनल बैठाकर बिल समाप्त करने का काम करने जा रहे हैं। ग्राम पंचायत भवन के छत के नीचे फार्म भरवा कर यह कार्य पूरा किया जायेगा। इंण्डिया गठबन्धन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जो खुद ही पूरी सीटों पर चुनाव नही लड़ रहा, वह कानून बदलने का दावा कैसे कर सकता।
अंत में उन्होने कहा कि घोसी लोक सभा क्षेत्र सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका है। घोसी से सभासपा से डा0 अरविन्द राजभर को छड़ी चुनाव चिन्ह एवं सलेमपुर से भाजपा से रविन्दर कुशवाहा का कमल चुनाव चिन्ह आगामी 1 जून को वोट देने की अपील की। सपा को वोट आपने दिया तो आप खुद को धोखा देने का काम करेगें।
भाजपा सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की तारीफ करते हुए कहा कि गरीबों दलितो की आवाज बराबर उठाने का काम किया है। ओमप्रकाश राजभर ने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को मजबूत करने का भरोसा दिया है। उन्होने भी कमल के निशान पर वोट देने की अपील की। कहा कि देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है और रविन्द्र कुशवाहा सांसद बनने जा रहे हैं।
क्षेत्रीय सांसद एवं प्रत्याशी रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि जैसे किसी शादी के पर्व पर भाई विरादरी मे हल्दी बांटा जाता है ठीक उसी प्रकार हल्दी के रंग जैसे पूरा पाण्डाल दिखाई दे रहा है। वही हल्दी कमल पर वोट देने के लिए आज अपने समाज के बीच हल्दी बांटने के लिए घोसी में अपने बेटे डा0 अरविन्द राजभर एवं दूसरे बेटे के रुप में सलेमपुर से रविन्दर कुशवाहा के लिए वोट देने हेतु हल्दी बांटने आये हुए हैं।
इस मौके पर सुभासपा विधायक हंसूराम, पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी छट्ठू राम, नगर पंचायत के पूर्व चेयरमेन दिनेश कुमार गुप्त, दिनेश्वर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, श्रीमती सुशीला भारती, श्रीमती मीरा सिंह, रम्भा तिवारी, मिथिलेश राजभर, शैल कुमारी मौर्य, सभासद राममनोहर गांधी, शशि चौरसिया, सतीश कुमार गुप्त, दीलिप सिंह, उपेंद्र कुमार गुप्ता ‘‘मिन्टू गुप्ता’’, पूर्व प्रधान राजाराम राजभर, अभिमन्यु राजभर आदि लोग मौजूद रहे। भाजपा के जिला प्रभारी विजय बहादुर दूबे एवं संचालन प्रदीप सिंह ने किया।