आग ने छिनी एक बाप की खुशी, बिटिया की शादी के सामानों को किया राख
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के महुआतर ग्राम में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई, जिसमें नकदी समेत एक दर्जन लोगों की मड़ई और पक्का घर जल गए। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग को शांत किया। महुआतर ग्राम में बनारसी के घर लकड़ी के चूल्हे पर खाना बन रहा था। इस बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। हवा के झोंके से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के मकान धू-धू कर जलने लगे। इस दौरान बलजीत के घर में रखा दो लाख नकद समेत पुत्री की शादी के लिए रखा सारा गृहस्थी का सामान, कपड़ा, अनाज आदि जल कर राख हो गए। इसके साथ ही सत्येंद्र, रमेश, सुरेश, शिवगोविंद, रामसरन, राजेश, रामजन्म, मुखराम, रामकरन आदि की रिहायशी मड़ई जल गई तथा उसमें रखा घरेलू सामान जलकर भस्म हो गए। आग की उठती लपटों को देख लोगों ने शोर मचाया तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी।