दादर महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया



बलिया: श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर बलिया में नशा मुक्ति अभियान के तहत कई कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो उदय पासवान के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में किया गया।एन एस एस के स्वयं सेवियों द्वारा सर्वप्रथम नशा उन्मूलन से सम्बंधित जागरूकता रैली निकाली गई जिसे प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

तत्पश्चात महाविद्यालय के कक्ष संख्या 6 में एक संगोष्ठी का आयोजन किया हुआ जिसमें स्वयं सेवियों ने एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा से होने वाले नुकसान की तरफ सबका ध्यान आकृष्ट किया।इसी क्रम में प्रो अशोक कुमार ने नशा से होने वाली हानियों को बड़ी बारीकी से समझाया और कहा कि हमें इससे दूर रहना है तथा समाज को भी जागरूक करना है अन्त में सभी को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई। 

इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकगण, सभी कर्मचारीगण,राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र/ छात्रा और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त सूचना महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. एस. एन. मिश्र ने दी।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3