LUCKNOW
STATE
UTTAR PRADESH
यूपी में भीषण गर्मी, 24 घंटे में 46 की मौत
Monday, June 17, 2024
Edit
लखनऊ। यूपी में सोमवार, 17 जून को मौसम के दो रंग दिखे। पश्चिमी यूपी, अवध, पूर्वांचल प्रचंड गर्मी से त्रस्त हैं, वहीं बुंदेलखंड के झांसी में बारिश हुई। IMD ने बताया- मानसून अभी यूपी से 700 किमी दूर बिहार-बंगाल बॉर्डर पर 15 दिन से अटका हुआ है। हालांकि, पूर्वी और मध्य यूपी में 19 से 21 जून तक हल्की बारिश का अनुमान है।
यूपी के एक तिहाई हिस्से में हीटवेव का असर दिन और रात दोनों टाइम है। बीते 24 घंटे में 6 जिलों- आगरा, प्रयागराज, कानपुर, चित्रकूट, वाराणसी और अमेठी में 46 लोगों की मौत हो गई। वाराणसी में सोमवार सुबह एक पिकअप ड्राइवर की ड्राइविंग सीट पर बैठे-बैठे मौत हो गई।
प्रमोटेट कंटेंट
Previous article
Next article