Ballia: ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर में दो घायल
सिकंदरपुर, बलिया। नगरा मार्ग पर भड़ीकरा मोड़ के समीप ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर में दो सगे भाई की गंभीर रूप से घायल। गंभीर अवस्था में दोनों सदर अस्पताल के लिए रेफर। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम रुद्रावार गांव निवासी जय राम 40 वर्ष और राजाराम 35 वर्ष पुत्रगण कांताराम नगरा में अपने किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। वे दोनों जैसे ही भड़ीकरा मोड़ के समीप पहुंचे कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उनके बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे वे दोनों वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं। अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर ट्राली चालक ट्रैक्टर और ट्रालीली लेकर भागने में सफल रहा। घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।