चुनाव नतीजों में झटके के बाद योगी आदित्यनाथ बुलाए गए दिल्ली

 


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में बड़ा झटका लगा है। राज्य में उसे 29 सीटें खोनी पड़ी हैं और उसे महज 33 पर ही जीत मिली है, जबकि 2019 के आम चुनाव में उसे 62 पर विजय मिली थी। इन नतीजों को लेकर सवाल उठ रहे हैं और भाजपा में मंथन का दौर जारी है। इस बीच पार्टी ने दिल्ली में संसदीय बोर्ड की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग से पहले खासतौर पर यूपी को लेकर एक बैठक की जाएगी। इस बैठक के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया गया है। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी जाएंगे। वहीं राज्य के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी दिल्ली पहुंचेंगे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3