आरएसएस गुरुकुल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों के नुक्कड़ नाटक ने लोगों का मन मोहा



सिकंदरपुर, बलिया/ सन्तोष शर्मा क्षेत्र के जमालपुर, कटघरा बंसी बाजार में स्थित क्षेत्र के शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी आर.एस.एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर अनूप कुमार त्रिपाठी रहे। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू नें संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। स्वागत गीत के बाद मुख्य अतिथि को विद्यालय के प्रबंध निदेशक द्वारा पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति हमेशा समर्पित रहना चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने बलिया के स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का याद किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों एवं विद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निदेशिका निशु सिंह ने विद्यालय परिवार तथा समस्त क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रबंध निदेशक ने प्रात: काल ही अमृत महोत्सव रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार यादव और परीक्षा प्रभारी आलोक पांडेय के द्वारा किया गया। अमृत महोत्सव रथ में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति द्वाराअमर शहीदों पर प्रकाश डाला गया। आजादी का अमृत महोत्सव रथ पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनियर, सिकंदरपुर और बेल्थरारोड के विभिन्न जगह पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर समस्त अध्यापक अध्यापिका पूरे उत्साह से उपस्थित रहे।


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3