चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व एनएमजी इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
सिकन्दरपुर, बलिया। सिकंदरपुर नगर का शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व एनएमजी इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण सिकंदरपुर क्षेत्र के थानाध्यक्ष दिनेश पाठक व विद्यालय के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुलबारी ने संयुक्त रूप से किया। ध्वजारोहण के बाद बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत आदि प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में थानाध्यक्ष ने कहा कि आज पूरा देश अपने शहीदों को नमन कर रहा है। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। वहीं मैनेजिंग इंचार्ज नजरुलबारी ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। आज हम झंडे को सलामी देते हैं तथा उन शहीदों को याद करते हैं जो हमें सर उठाकर चलने के लिए ऐसा वातावरण दिए तथा अपने ही इस दिन को नहीं देख पाए। नमन है उन शहीदों को जिन्होंने हमें स्वतंत्र भारत दिया। इस दौरान चौकी प्रभारी अजय पाल, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सिकंदरपुर तहसील के महामंत्री रंजीत राय, मु.मुस्लिम, सनाउल्लाह, दयानंद प्रसाद, सैफ अली, अनिल यादव, गजेंद्र बहादुर, घनश्याम प्रसाद, जितेंद्र कुमार, राजाराम यादव, मुख्तार अहमद, रेयाज अहमद, गौहर खान, निर्भय सिंह, राधेश्याम, हुमा नसरीन, हेना कैसर, तमन्ना परवीन, तमन्ना बानो, सलीकुन निसा, शांति मोदनवाल, पिंकी सोनी, राबिया सुल्ताना, कनिज गौसिया, नफीसा, यासमीन, लायबा आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।