सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचा बलिया, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार



बलिया। ग्राम सभा सिंगही के पुरानी बस्ती में बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ के जवान मन्देव पांडेय का शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर सुभाष चंद राय के नेतृत्व में जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार मझौवा घाट पर किया गया। जवान के पुत्र शक्तिदेव पाण्डेय ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

बिगहीं निवासी मन्देव पाण्डेय (52) सीआरपीएफ सिकंदराबाद में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। उनकी तबीयत 5 अगस्त को अचानक खराब हो गई थी। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। उनका शव हवाई जहाज से वाराणसी लाया गया और वहां से 95 वाहिनी सीआरपीएफ के माध्यम से उनके पैतृक आवास सिंगही भेजा गया।

शव पहुंचते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। जवान की पत्नी इन्दू पाण्डेय, तीन पुत्रियां और एक पुत्र शक्तिदेव पाण्डेय की आंखों में आंसू थे। मन्देव पाण्डेय का परिवार बुरी तरह से टूट चुका था।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3