यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 3 दिनों में होगी अच्छी बरसात

 


लखनऊ। यूपी के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। 34 जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है। 10 से लेकर 60 MM तक बारिश हो सकती है। प्रदेश में मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। मानसून की ट्रफ लाइन गंगा के मैदानी इलाकों तक आ गई। 

लखनऊ में मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद दानिश के मुताबिक अगस्त और सितंबर में अच्छी बारिश होगी। पूरे प्रदेश के औसत के आसपास बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने अगस्त के पहले हफ्ते में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी बारिश का अनुमान है।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3