बिहार में 1.60 लाख शिक्षकों की होगी भर्ती: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में अब मिलेंगे पांच मौके
पटना। भविष्य में होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अब 3 की जगह 5 मौके देगा। इससे 2.50 लाख अभ्यर्थियों को सीधा फायदा होगा। ये वैसे अभ्यर्थी हैं, जो शिक्षक नियुक्ति की तीनों परीक्षाओं में पास नहीं हुए। अब ये टीआरई-4 और टीआरई-5 में भी बैठ सकेंगे। अभी तक टीआरई में अभ्यर्थियों को केवल 3 मौके मिलते थे। यूपी समेत दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थियों को भी इसका फायदा मिलेगा। टीआरई-3 में 14 हजार नियुक्तियां हुई थीं, जिसमें आधे से ज्यादा यूपी के लोग नियुक्त हुए थे।
शिक्षा विभाग में करीब 1.60 लाख शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली होनी है। शिक्षक नियुक्ति परीक्षाओं के जरिए इन्हें भरा जाना है। अभी तीन लाख अभ्यर्थी टीआरई में शामिल होने की अर्हता रखते हैं। इनमें वे भी हैं, जिन्होंने टीआरई के पहले तीनों अवसरों का इस्तेमाल कर लिया है। अब ऐसे अभ्यर्थियों को आगे होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में दो मौके और मिलेंगे। बता दें कि बिहार सरकार ने मार्च में भर्ती नियमावली में संशोधन कर दिया है। पहले चरण में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में जो नियमावली प्रभावी थी, उसमें तीन मौके देने का ही जिक्र था।