काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के अवसर पर कबड्डी, फुटबाल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बलिया. जिला खेल कार्यालय द्वारा हर घर तिरंगा’ अभियान कार्यक्रम एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय बालक वर्ग कबड्डी, फुटबाल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम, में प्रातः 10 बजे से किया गया.
उक्त प्रतियोगिता का उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिला सत्र न्यायधीश महेश चन्द्र वर्मा द्वारा कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्धाटन किया गया.कबड्डी में बालक वर्ग की कुल 08 टीमों ने प्रतिभाग किया.मुख्य अतिथि का स्वागत अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज अलंकरण कर किया गया. मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को खेल के प्रति समपर्ण के साथ शिक्षा पर भी ध्यान देने का मागदर्शन किया. नाक आउट मुकाबले में फाइनल मैच स्टेडियम एवं राधा कृष्ण एकेडमी सवरूबाध के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ए- 35-26 अंको से विजयी होने का गौरव अर्जित किया. क्रिकेट में कुल 06 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच स्टेडियम रेड एवं स्टेडियम ब्लू के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेेडियम ब्लू पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन का लक्ष्य रखा.जवाब में स्टेडियम रेड से निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी.इस प्रकार स्टेडियम ब्लू 15 रन से विजयी रहीं.
फुटबाल में कुल 06 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच स्टेडियम ए एवं स्टेडियम बी के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेेडियम ए ने स्टेडियम बी के मध्य खेला गया जिसका शुभारम्भ अरविन्द सिंह, सचिव जिला फुटबाल एसो0 द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया.निर्धारित समय में स्टेडियम ए 05-0 से विजयी रही. कबड्डी, क्रिकेट एवं फुटबाल की विजेता/उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि विष्णु प्रसाद दूबे जिला आबकारी अधिकारी पुरस्कृत किया गया
.मुख्य अतिथि का स्वागत अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज अलंकरण कर किया गया. निर्णायक में श्रीमती सोनिया कुमारी, मो0 ग्यासूद्दीन, सच्चितानन्द राय, धर्मेन्द्र पाण्डेय, रोहित भारद्वाज, अजय राज सिंह, नीतू सिंह अली हमजा, गोविन्द, अनिल खरवार एवं संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा किया गया.