चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में बहनों ने भाईयों की कलाई पर बांधी राखी, हर तरफ से खुशियों की बौछार



सिकन्दरपुर, बलिया। नगर के नूरजहाँ मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज व चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में शिशु वर्ग की छोटी-छोटी बहनों ने अपने बड़े भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार शनिवार को मनाया। भाईयों के लम्बी उम्र की कामना करते हुए बहनों ने खूब खुशियां मनाई। इस दौरान बहनों ने भाईयों को तिलक लगाया एवं उन्हें मिष्ठान खिलाते हुए भाईयों से सभी बहनों ने रक्षा का वचन लिया। भाईयों ने बहनों को विभिन्न उपहार भेंट किये एवं उनके सुरक्षा की शपथ ली। इस दौरान विद्यालय की नन्ही मुन्नी बच्चियों ने मैनेजिंग इंचार्ज नजरूलबारी व प्रिंसिपल संतोष शर्मा को राखी बांधा। विद्यालय के मैनेजिंग  इंचार्ज नजरुलबारी ने रक्षाबंधन त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षक-कर्मचारियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार शर्मा ने रक्षाबंधन त्यौहार की महत्ता को बताते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कहा कि रक्षाबंधन एक पवित्र त्यौहार है जो भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करता है और उन्हें उनके कर्तव्यों की  याद दिलाता है। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक अध्यापिकाएं भी शामिल रहे।

Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3