Ballia: ई-रिक्शा का दाहिना गेट होगा बंद, नहीं मानने पर होंगे सीज



बलिया। शहर में चलने वाले ई-रिक्शा की मनमानी पर रोक लगाने की कवायद यातायात विभाग कर रहा है। सड़क पर कहीं भी खड़ा कर रांग साइड दाए गेट से सवारी उतारने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाएं पर अकुंश लगाने के लिए ई-रिक्शा के दाएं साइड का दरवाजा बंद होगा। पिछले दिनों यातायात नोडल व सीओ सीट गौरव कुमार की उपस्थित में ई-रिक्सा संगठन की बैठक में यह निर्णय हुआ था। निर्णय को पालन कराने की पहल शुरू हो गई है। अगले सप्ताह से नियम न मानने वाले चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए जरूरी हुआ तो ट्रैफिक जवान सीज भी करेंगे। टीएसआई समद खां ने सभी चालकों व मालिकों से दायीं ओर के गेट और खिड़कियों पर पत्ती या रस्सी लगवाकर बंद करवाने और अब केवल बाईं ओर से ही मुसाफिर बैठाने व उतारने की सलाह दी, अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी। 


Previous article
Next article

Ads Post 2

Ads Post 3