बजरंग महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का शुभारम्भ
सिकन्दरपुर, बलिया। श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आज दिनाँक 9 अगस्त 2024 को आगाज किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय पासवान के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाँठ पर वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो अशोक कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एस एन मिश्र ने काकोरी कांड के संक्षिप्त परिचय से किया। इसी क्रम में इतिहास विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. धर्मेंद्र नाथ पाण्डेय तथा हरेंद्र नाथ चौधरी ने विस्तार से काकोरी कांड के बारे में स्वयं सेवियों एवं छात्रों को अवगत कराया और बताया कि आजादी की लड़ाई में जहाँ गाँधी जी ने सत्य और अहिंसा से लड़ा तो वही लाला लाजपत राय, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उला खान, राजेन्द्र लहाड़ी ठाकुर रौशन सिंह आदि ने क्रान्तिकारी के रूप में आजादी की लड़ाई लड़ी। इसी कड़ी में राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उला खान, राजेन्द्र लहाड़ी, ठाकुर रौशन सिंह आदि ने 9 अगस्त 1925 को लखनऊ के निकट काकोरी नामक जगह पर सरकारी खजाना ले जा रही ट्रेन को लूट लिया जिससे आजादी की लड़ाई में धन की कमी को पूरा किया जा सके। तत्पश्चात सभी छात्रो में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया।अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो अशोक कुमार ने कार्यक्रम समापन की घोषणा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार, डॉ विनीत तिवारी, डॉ अनिल कुमार, डॉ दिलीप कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।